Share This Story !
काशीपुर। 23 नवंबर 2023 बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था 7 वां सामूहिक विवाह समारोह का आज आयोजन चैती मेला ग्राउंड में कर रही है जिसमें संस्था 21 गरीब कन्याओं की शादी के कराने जा रही है। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट आनंद कुमार ने बताया कि बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्थान के द्वारा यह सातवां सामूहिक विवाह समारोह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा 21 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा जिसमें कन्याओं को उपहार स्वरूप दान दहेज की भी पूरी व्यवस्था संस्था के द्वारा ही की जा रही है उन्होंने कहा कि ऐसा उनके पिता स्वर्गीय बाबूराम जी किया करते थे और अब पिता स्वर्गीय बाबूराम जी के स्वर्गवास के बाद से ही वह समाज सेवा के प्रति ऐसे गरीब परिवार जो अपनी पुत्री के विवाह करने में असमर्थ हैं।
उनकी पुत्री का विवाह संपन्न कराने के लिए पूरे साल पत्र लोगों का पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी उठाने का कार्य करते हैं। वही अपने पिता बाबूराम जी को याद करते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक आनंद एडवोकेट ने कहा कि मेरे पिता द्वारा किए गए मानवता के प्रति सामाजिक कार्य सदैव मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। और उन्हीं से मुझे बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने हमें समाज में रहकर अच्छे कार्य करना सिखाया, उन्होंने जो गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी कराकर एक परंपरा चलाई इस परंपरा को हम आगे बढ़ा रहे हैं।उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान से आज सुबह 10 बजे से 21 दुल्हो की बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी जिम्मेवारी संस्था के उपाध्यक्ष विजय चौधरी (पूर्व कोतवाल) एवम अरुण कुमार वर्मा (पूर्व कोतवाल) तथा धीरेंद्र तिवारी पूर्व थानाध्यक्ष को सौंपी गई है। यह बारात रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर चैती मेला प्रांगण पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पर बारात स्वागत किया जाएगा, समारोह की पूरी तैयारियां कर ली गई है संस्था द्वारा सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन पक्ष के घरातियों और बरातियों समेत हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675