Share This Story !
काशीपुर। 3 दिसंबर 2023 देसी मसालेदार शराब की 20 गट्टे की पेटियों में 960 पव्वे शराब के ई रिक्शा में ले जाते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे कि घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो व्यक्ति ई रिक्शा से देसी मसालेदार शराब की 20 पेटिया लेकर काशीपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल कुंदन सिंह भौर्याल तथा गिरीश पटानी ने कुड़ियों वाला तिराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर आरोपियों के ई-रिक्शा संख्या-UK18ER-4566 में 20 गत्ते की पेटियों में 960 पव्वे देशी मसालेदार “पिकनिक” मार्का अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पवन कापडी पुत्र गिरीश चन्द्र कापडी निवासी ग्राम-सतगड थाना-कनालीछीना जिला-पिथौरागढ व दूसरे ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम गुरुप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी ग्राम-बक्सौरा थाना-कुण्डा जिला-उ0सिं0नगर बताया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। दौराने गिरफ्तारी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पवन कापडी काशीपुर की देशी शराब की दुकान में सैल्समैन का काम करता है। तथा इसी के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुसार माल की तस्करी करता था। पुलिस ने आरोप के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है जबकि आरोपियों की ई-रिक्शा को पुलिस ने सीज कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश सिह फर्त्याल,उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी सूर्या, कुन्दन सिह भौर्याल,गिरीश पाटनी आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675