Share This Story !
काशीपुर।(ब्यूरो काशी क्रांति ) 28 दिसंबर 2023 करीब 9 दिन पूर्व घर वालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती किए गए सोने चांदी के आभूषणों समेत नगदी बरामद का आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीoसीo ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 की रात्रि करीब 1:00 बजे यशपाल सिंह चौहान निवासी हनुमान नगर कॉलोनी दडियाल रोड के घर में घुसकर घरवालों को बंधक बनाकर मारपीट का जान से करने का धमकी देकर सोने चांदी के कीमती आभूषण तथा नगदी लूटकर फरार हो गए थे।उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण हेतु चार पुलिस टीमों जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन , सर्विलास टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अन्य दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग- अलग क्षेत्रों में पतारसी एंव सुरागरसी हेतु रवाना किया गया।
टैक्नीकल पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा रोड पर लगे लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पुराने बदमाशों के रिकार्ड खंगाले गये और मुखविर मामूर किये गये। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर 2023 को मुखविर की सूचना पर कि विगत 6-7 दिनों से कुछ बाहर के लोग जो लगातार इस क्षेत्र में आ रहें थे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहें है। जिनकी गातिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक मनोज जोशी एंव सुनील सुतेड़ी ,कंचन पड़लिया, दीपक जोशी के द्वारा मय पुलिस टीम के शुगर फैक्ट्री खाली फिल्ड से पुलिस ने विनोद उर्फ विकास पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सेजनी थाना चंदौसी जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश ),नरेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी थाना कॉठ मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश ),राशिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई उ0सि0नगर,शमशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर ,अजय सेन पुत्र कुंवर सेन निवासी ग्राम खरमासा कालौनी कुण्डेश्वरी काशीपुर,देवेन्द्र पुत्र राजा राम निवासी ग्राम लालपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश ),नितिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम गढी गंज प्रतापपुर काशीपुर को मय अवैध अस्लाह कारतूसों के साथ डकैती की योजना बनाते हुये गिरफतार किया गया।उन्होंने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर किरायें के मकान में रहकर रेड़ी- ठेला व मजदूरी करते है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग रेड़ी ,ठेली , आटो रिक्शा , मजदूरी लगोन के बहाने ठीक-ठाक घर को देखकर कुछ दिन तक घरों की रैकी करते है।जिस जगह पर घटना करनी होती है उस क्षेत्र के किसी स्थानीय व्यक्ति से जान पहचान लगाकर अपने गैंग में शामिल करते है तथा गैंग के सदस्यों जो कि अलग-अलग जगह काम करते है वहॉ से बुलाकर योजना बनाकर घटना वाले स्थान के आस-पास एकत्र होते है। जिस मकान में घटना करनी होती है उस मकान मेें मध्य रात्रि मेें घर में घुसकर घर वालों को बंधक बनाकर तंमचें के बल पर घटना को अंजाम देते है तथा लूटा हुआ माल आपस में बांट लेते है उसके बाद अलग-अलग स्थानों में जाकर पुनः रेड़ी -ठेला , आटों रिक्शा व मजदूरी का कार्य करते है। हनुमान नगर कालौनी टाण्डा उज्जैन में घटना में भी इन लोगों ने स्थानीय व्यक्ति राशिद को साथ में लिया था अभियुक्त राशिद राज मिस्त्री का कार्य करता हैै कुछ दिन पूर्व उसने हनुमान नगर कलौनी में सड़क बनाने का कार्य किया था तथा इसी बहाने घरों की चोरी व डकैती के लिये रैंकी करता है रैंकी कर इस गिरोह के सरगना विनोद उर्फ विकास कश्यप को रैंकी किये गये घर में चोरी / डकैती करने के लिये बताता है तब विनोद अपने गैंग के सभी साथियों को योजना के बारे मेें बताता है और घटना के आस-पास एकत्र होने के लिये बताता है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में गिरफतार शुदा अभियुक्त गणों से अलग अलग पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा बताया कि विगत आठ- दस दिनों में उनके द्वारा हनुमान कालौनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती डाली है अभियुक्त गणों की निशादेही पर हनुमान कालौनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती का माल बरामद किया गया। अभिुयक्त शातिर किस्म के अपराधी है उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर डकैती डाली है अभियुक्त विनोद उर्फ विकास थाना मुढापाण्डे का हिस्ट्री सीटर है।
आरोपियों से लूट का यह माल किया गया है बरामद
पीली धातू के दो डिजायनदार कड़े, पीली धातू की एक लेडिज अंगुठी,पीली धातू के पॉच अदद पेंडेल,पीली धातू के एक अंगुठी,पीली धातू का एक झुमंका,पीली धातू की एक छोटी डिजायनदार नथ,पीली धातू की दो नोज पिन,पीली धातू का एक मांग टीका,पीली धातू का एक कुण्डल,पीली धातू का एक टूटा कुण्डल, पीली धातू की एक छोटी चेन,पीली धातू का एक अर्ध चन्द्राकार पेंडल के टूटे टुकड़े,पीली धातू के पांच टुकड़े,सफेद धातू की 06 पॉयल,सफेद धातू के 06 बिछुवें,सफेद धातू के दो हाथ के धागुल,घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल
थाना मुढापाण्डे जिला मुरादाबाद क्षेत्र से डकैती में लूट हुआ सामान
पीली धातू का एक पैड़ल वाला मंगल सूत्र,सफेद धातू की दो पुरानी चैन पटटी,7500/ रूपये नकद
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई वरिष्ट उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक मनोज जोशी चौकी,उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी, उप निरीक्षक विनोद जोशी, उप निरीक्षक नवीन बुधानी,उप निरीक्षक कंचन पड़लिया,उप निरीक्षक कपिल कम्बोज,उप निरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, दीपक जोशी,संतोष देवरानी, जितेन्द्र कुमार थाना आईटीआई,उप निरीक्षक चित्रगुप्त,कास्टेबल रमेश पाण्डेय,जोगेन्द्र सिंह,अनिल कुमार,जगत सिंह ,सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार, जगत सिंह, हेमचन्द्र,गजेन्द्र गिरी, मनोज कुमार,हेमचन्द्र, गणेश पाण्डेय आईटीआई, गिरीश काण्डपाल आईटीआई नीरज शुक्ला,आईटीआई ,एसओजी टीम में कास्टेबल कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत, प्रदीप, कुलदीप सिंह आदि खुलासे में शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675