Share This Story !
काशीपुर।(ब्यूरो काशी क्रांति) 26 दिसंबर 2023 ओवरलोड वाहनो के ग्रामीण सड़कों से आवाजाही बंद करने को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन पर डंपर से कुचलने के प्रयास करने तथा गोली मारकर चार लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद तथा 50-60 अन्य लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि ग्राम अजीतपुर दभौरा एहतमाली थाना आईटीआई ने थाना आईटीआई में 10 तहरीर में बताया था कि 24 दिसंबर 2023 को ग्राम अजीतपुर के निवासीगण कुछ समय से खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही गाँव की सड़कों से कर रहे थे इसके विरोध में वह अपने ग्राम वासियों के साथ सड़क किनारे टैंट लगाकर शान्तिपूर्वक विरोध कर रहे थे ।
जिस सम्बन्ध में नईम निवासी परमानन्दपुर, यासीन, मुस्तकीम निवासीगण घोसीपुरा गैस प्लान्ट के सामने विरोध कर धमकी दे रहे थे कि हम लोगों के डम्पर इसी क्षेत्र से निकलेंगे । शाम 07.00 बजे के करीब एक डम्पर चालक बड़ी तेजी से धरना स्थल के पास हम लोगों की हत्या करने की नीयत से तेजी से आ रहा था । जिसे देखकर हम वहाँ से भागे तो नईम, यासीन, मुस्तकीम पुत्र तकीरा, अकरम पुत्र अमीर, सलमान, हुसैन पुत्र अमीर, नजाकत, शहादत पुत्र शब्बीर, अजीम, रिजवान पुत्र सलीम, शादाब निवासीगण ग्राम घोसीपुरा पट्टीकलां थाना स्वार जनपद रामपुर व 50-60 अन्य लोग कारों एवं मोटर साईकिलों से आये और कहने लगे कि इन लोगों को गोलियों से भून डालो और सभी लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी । जिससे हम लोग जान बचाकर भाग गये । इन लोगों की फायरिंग से विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, बलजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा गुरबूटा सिंह गोली लगने से घायल हो गये। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में पुलिस ने धारा147,148,149,307,34,427,506 तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों में नईम पुत्र मौ0 उमर निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर,यासीन पुत्र चन्दा शाह निवासी पट्टी कला घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0), मुस्तकीम पुत्र नवी हुसैन निवासी पट्टी कला घौसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0),शहादत पुत्र शब्बीर निवासी पट्टी कला घौसीपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।पुलिस टीम में प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार,एचसी बृजमोहन जुयाल,एचसी सुरेश सिंह नित्वाल, कांस्टेबल सुरेन्द्र कम्बोज,शैलेन्द्र सिंह,दीपक प्रसाद, आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675