Share This Story !
काशीपुर। 27 जनवरी 2024 सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की रोड पर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। 112 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि तीन दिन पूर्व 24 जनवरी 2024 की रात्रि में किसी समय काशीपुर से रुद्रपुर नेशनल मार्ग पर स्थित बल्ली ढाबा के सामने ट्रक संख्या यूo केo 18 सीo एo 3485 के चालक की रोड पर बुरी तरह से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि ट्रक बल्ली ढाबे के सामने खराब हो गया था जिसे सही करने के लिए ट्रक का चालक पहले रात्रि में ही ढाबे पर किसी सामान के लिए गया था।
उसके बाद वह रोड क्रॉस करके रोड की दूसरी साइड में भी जाना बताया गया है दूसरी साइड से वापस लौटते समय जब वह ट्रक के पास लौट रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर रोड पर ही गिर गया वाहन का चालक दुर्घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया परंतु घायल ड्राइवर रोड पर ही पड़ा रहा इस प्रकार रोड पर आने वाले कई वाहनों ने उसे अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
थाना आईटीआई उप निरीक्षक प्रकाश बिष्ट ने बताया कि मृतक ट्रक का ड्राइवर था मृतक का नाम गुरनाम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चैती चौराहा थाना आईटीआई काशीपुर है। उन्होंने बताया कि बल्ली ढाबे के सामने ट्रक खराब हो गया था। ट्रक सही करने को लेकर वह ढाबे पर भी रात्रि में आया था और रोड क्रॉस करके भी गया था वापसी में जब वह ट्रक के पास को आ रहा था तो किसी बाहर ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है।भीषण ठंड का मौसम है और कोहरा भी वे हिसाब पढ़ रहा है जिससे सामने आ रहे आने वाला वाहन भी दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में रोड पर पड़ा घायल व्यक्ति लोगों को क्या दिखाई देता। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि मृतक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा रोड से उठाकर बल्ली ढाबे के सामने न रखते हुए रोड क्रॉस करके दूसरी साइड में रहकर चला गया। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि शायद वह यह सोच रहा हो कि पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही कर देगी इसीलिए उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह मानवता है मानवता के नाते उसे पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। उससे पहले भी कई वाहनों के द्वारा उसे दूर तक घसीटा गया है। रोड पर 30 मीटर तक खून ही खून सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है क्या वाहन के चालकों को फिर भी पता नहीं लगा। इससे यह साबित होता है कि लोगों के अंदर अब मानवता खत्म हो चुकी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675