Share This Story !
काशीपुर। 11 सितंबर 2021 कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नंदलाल का आज यहां पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर नंदलाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड नव निर्माण संकल्प से प्रभावित होकर वें आम आदमी पार्टी में आए हैं । सरकार और राजनीतिक लोगों को जनसेवक बनकर और जनता के द्वार जाकर जनता की जो सेवा करनी चाहिए वह काम केवल आम आदमी पार्टी कर रही है।
नंदलाल कांग्रेस में प्रदेश सचिव थे और उन्होंने रुद्रपुर नगर निगम से कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ कर 35000 वोट लिए थे और दूसरे नंबर पर रहे थे । उन्हें 2 दिन पूर्व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है ।
नंदलाल ने कहा कि मेरी महत्वाकांक्षा विधायक का चुनाव लड़ना नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर जनता की सेवा करना है ।पार्टी यदि उन्हें चुनाव लड़ने का कोई आदेश देगी तो वे चुनाव लड़गें । फ्री बिजली के मामले में उन्होंने कहा कि विरोधी दल दुष्प्रचार कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि जनता के पैसे को मैनेज करके जनता के हित में फ्री बिजली देने का जो काम आम आदमी पार्टी कर रही है वह सराहनीय है और सच्ची जनसेवा है ।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने नंदलाल का पार्टी में आने पर स्वागत किया और उन्हें पूर्ण स्नेह और सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि श्री नंदलाल एक शिक्षितऔर युवा है
और उनमें समाज सेवा की सच्ची भावना है ।वें आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए और रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल जी के नेतृत्व में पार्टी के सच्चे सिपाही सिद्ध होंगे यह मुझे विश्वास है। नंदलाल जी के आने पर आम आदमी पार्टी तराई क्षेत्र में मजबूत होगी।
तो वही आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने भी उनके कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके आम आदमी पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिली है और आशा व्यक्त की है कि उत्तराखंड में वह पार्टी हित के लिए अच्छा कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, उपाध्यक्ष अमन बाली, अमिताभ सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा,
उषा खोखर, महेंद्र सिंह, नील कमल शर्मा, आरिफ हुसैन, आयुष मेहरोत्रा, पवित्र शर्मा, अमित सक्सेना, संजय पांचाल, लकी महेश्वरी ,तरनप्रीत, सुशील कुमार, आनंद कुमार ,सुरजी बिष्ट, श्रीमती कुलवंत कौर, सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675