Share This Story !
काशीपुर। 9 नवंबर 2022 नौ दिन पूर्व सर्राफा व्यापारियों से अलग-अलग फोन पर तीनों सर्राफा व्यापारियों से 50, 50 लाख रुपए तीनों व्यापारियों से अलग अलग रंगदारी मांगी गई थी। तीनों को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से गोल्डी बरार नामक व्यक्ति ने फिरौती मांगी है। तीनों व्यापारियों के द्वारा रुपए ना देने पर तीनों सर्राफा व्यापारियों को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस दौरान तीनों व्यापारियों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। उपरोक्त मामले में पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किए हुए 9 दिन बीत गए हैं। परंतु पुलिस अभी तक रंगदारी मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कार उन्हें सलाखों के पीछे नहीं भेज पाई है। जिससे नाराज व्यापारियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक का घेराव कर उनसे आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है साथ ही उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा सही ढंग से कराए जाने की मांग की है। शादी की 9 दिन पूर्व एक नवंबर 2022 को सर्राफा व्यापारी
एक अनजान नंबर से फोन कॉल के जरिये आनन्द ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है। लॉरेंस विश्नोई का आदमी है शाम तक 30 लाख का इन्तजाम कर दो नही तो गोली खाने को तैयार रहो। इसके 2 घंटे बाद उसी व्यक्ति के द्वारा उसी नंबर से गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरषोत्तम वर्मा को अपना नाम गोल्डी बरार बताया व 50 लाख की रंगदारी मांगी। मामला यहीं नहीं रुका है इसके 2 घंटे बाद उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा तीसरे व्यापारी अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नम्बर से फोन करते हुए धमकी दी और बोला में मोगा जेल से बोल रहा हूँ 50 लाख तैयार रखो। जिससे तीनों व्यापारी और उनके परिजन दहशत में जीने को मजबूर हैं पुलिस ने उपरोक्त मामले में अभियुक्तों पंजीकृत कर दिया है परंतु पुलिस अभी आरोपियों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से तीनों व्यापारियों के परिजनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रखी है। इसके बाद भी सर्राफा व्यापारियों के परिजन दहशत में हैं जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी आज फिर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह से मिले और व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति कौन हैं और कहां से हैं उसके बारे में पुलिस अति शीघ्र खुलासा करें। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से वार्तालाप करते हुए कहा कि व्यापारियों में खौफ का माहौल उत्पन्न हो गया है वह आज दहशत में हैं उन्होंने कहा कि पुलिस अति शीघ्र रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर खुलासा करें कि आखिर वह कौन है और उनसे क्यों रंगदारी मांग रहा है।जिस पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा टीमें गठित कर दी गई हैं अति शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675