Share This Story !
एटा। जलेसर 11 दिसंबर 2022अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली रोड के किनारे गहरी खाई में पलट गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में बैठे एक 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बता दें कि पूरा मामला एटा के
जलेसर अवागढ़ रोड पर ग्राम पुन्हैरा बंबा पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड के किनारे एक गहरी खाई मैं पलट गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार चार लोग ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए जिसमें एक 12 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।
जलेसर आवागढ़ रोड पर लगभग शाम 4:00 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अनियंत्रित होकर ग्राम पुन्हैरा बंबा पर पलट गया ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर सहित चार लोग दब गए। घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गए। और ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए लोगों को निकाला गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक पवन सिंह पुत्र भीषम पाल, मोहन पुत्र अमरपाल, रेशम पाल पुत्र प्रेमपाल, गेचा पुत्र अमरपाल, घायल हो गए। जिसमें गेचा पुत्र अमरपाल उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर भेजा गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। बाकी घायलों का स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675