Share This Story !
काशीपुर 31 मई 2023 बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है जिसको लेकर पुलिस आए दिन किरायेदारों का सत्यापन घर घर जाकर कर रही है क्रिमिनल व्यक्ति सत्यापन के दौरान मिलने पर पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है तो वही मकान मालिकों पर भी भारी जुर्माना लगा रही है। तो सतर्क हो जाएं अपने किराएदार का पहले ही कोतवाली या चौकी क्षेत्र में सत्यापन करा ले।बाहरी संदिग्ध ब्यक्तियो के सत्यापन करने को लेकर कोतवाली पुलिस आए दिन सैकड़ों से भी अधिक बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन करते हुए चालानी कार्यवाही कर रही है। बता दें कि बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें उत्तराखंड राज्य मे बाहरी राज्यों से आकर रह रहे किराएदार ,मजदूर, रेडी लगाने वाले लोगों के संबंध में कोतवाली काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत चौकी बांसफोङाण व टांडा उज्जैन चौकी कटोरा ताल चौकी प्रतापपुर मे सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें गड्ढा कॉलोनी शांति विहार कॉलोनी मानपुर रोड आरके पुरम रोड आदि स्थानों पर जाकर लोगों को एनाउंसमेंट कर सत्यापन के संबंध में चल रहे अभियान के संबंध में अवगत कराया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को उक्त अभियान के तहत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने हेतु बताया गया चेकिंग के दौरान कुछ व्यक्तियों/संदिग्धों के संबंध में सत्यापन अभियान के तहत करीब 175 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, अनियमितता पाए जाने पर 35 व्यक्तियों के चालान कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675