Share This Story !
काशीपुर। 31 मई 20 23 हजारों की स्मैक ले जाते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दबोच लिया। बता दें कि कुंडा थाना पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध स्मैक बेचने के लिए जा रहा है पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए काशीपुर से मुरादाबाद रोड पर स्थित ग्राम कोदरिया वाला मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयत्न करने लगा जिस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास से अवैध स्नेक बरामद हुई।
घटना के संबंध में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से सस्ते रेट में अवैध स्मैक लाकर उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र में काशीपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर काशीपुर से मुरादाबाद रोड पर स्थित ग्राम कुद्दईयो वाला मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए पकड़ लिया आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 20.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। आरोपी मोटरसाइकिल संख्या UP-21CD- 6696 बजाज CT-110 से परिवहन कर रहा था पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हिमांशु पुत्र बाबू निवासी बहादुरगंज थाना भगतपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त स्मैक को जलालाबाद बदायूं से एक व्यक्ति जिसका नाम वह नही जानता , से कम दामो मे खरीदकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा प्रभारी निरीक्षक फ्लेशकर्त यार उपनिरीक्षक मनोहर चंद कांस्टेबल नरेश चौहान कैलाश कारण काला त्रिलोक सिंह आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675