Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर: 5 जनवरी 2021 गुलदार का सावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शावक को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक को अपने कब्जे में लेकर वन में छोड़ने की तैयारियों में जुटी है। बता दें कि गुलदार इससे पहले जसपुर खुर्द क्षेत्र में भी देखा जा चुका है। और आम के बगीचे में एक भैंस के बछड़े को भी अपना निवाला बना चुका है। गुलदार का शावक मिलने से यह बिल्कुल पक्का हो गया है। कि गुलदार यहीं कहीं आबादी क्षेत्र में खुला घूम रहा है। और वन विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है वन विभाग के अधिकारी शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। आसपास के क्षेत्र से गुलदार को कई स्थानों पर इससे पहले देखा जा चुका है परंतु वन विभाग की टीम लापरवाही बरते हुए हैं।
बता दें कि गुलदार का शावक कचनाल गाजी में रहने वाले जीत सिंह अपने खेतों में चारा लेने गए हुए थे। जहां पर उन्होंने एक जानवर के रोने की आवाज सुनी जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वह गुलदार का शावक था जिसे देखकर वह हैरान रह गए जिसकी सूचना उन्होंने अपने पुत्र के बेटे को दी जिस पर वह अपने मित्रों के साथ अपने खेत में पहुंचा जहां पर उन्होंने गुलदार के शावक को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया और अपने घर ले आए गुलदार के सावक के मिलने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो आसपास के लोगों का भीड़ का जमावड़ा लग गया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया है। और अपने साथ गुलदार के शावक को जहां से लाया गया था वही छोड़ने की तैयारी की जा रही है। तो वही बन छात्रा अधिकारी किशन सिंह साही ने बताया कि गुलदार के शावक मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। तो वहीं उन्होंने आसपास की जनता से बेवजह है। घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। अब सवाल यह उठता है। कि क्या वन विभाग गुलदार और उसके सावक को समय रहते पकड़ सकते हैं। या नहीं या मात्र यह फलसफा ही बनकर रह जाएगा। वन विभागीय अधिकारियों की गुलदार के प्रति गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है। शायद वन विभागीय अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं गुलदार का शावक मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तो वही बन विभागीय अधिकारी अब सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कर रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675