Share This Story !

उत्तराखंड में अगली सरकार कौन सी पार्टी की है उसको लेकर एग्जिट पोल लगाया हुआ है काशी क्रांति में सबसे नीचे जाकर अपना वोट जरूर डालें

काशीपुर। 21 फरवरी 2021 निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारा अल्लीखान चौक पर जुबैर सिद्दीकी (सामाजिक कार्यकर्ता) के सौजन्य से आयोजन कराया गया। जिसमें हॉस्पिटल के वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टर्स की टीम ने बहुत से जरूरतमंद मरीजों को परामर्श दिया एवम निशुल्क दवाइयां भी दी गई। शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास गहलोत एवम डॉक्टर अहमद , मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भावेश मालंकिया, नवजात एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा बिष्ट, सर्जरी विभाग के डॉक्टर सौरव मिश्रा द्वारा सैकड़ों मरीजों को देखा गया व उनकी समस्याओं का इलाज किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर हर्ष कक्कड़ ने बताया के अब हॉस्पिटल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जुबेर सिद्दीकी ने बताया कि वह गरीब व्यक्तियों के लिए जिनके पास डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए रुपया नहीं है। ऐसे गरीब व्यक्तियों के लिए उनके द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया है और उनका प्रयास रहता है। कि वर्ग और गरीब व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा मिल सके उनका यह है कार्य आगे भी जारी रहेगा।


शिविर में विपिन गहलोत, मोहित वोहरा, गौरव कालरा, भूपेंद्र चौहान, बी एस पल, हाशिम सैफी, फैजल के अलावा काशीपुर के जाने माने नाम नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल , आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, बीजेपी अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी, रोशनी बेगम, शफीक अंसारी, पूर्व चेयरमैन शमशुदीन, अलका पल, डॉक्टर एम ए राहुल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल रमनदीप कांबोज, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, मुशर्रफ हुसैन, राशिद फारूकी, पंकज टंडन, मोहम्मद तुफैल (फार्मासिस्ट), मोहम्मद मेहराज सिद्दीकी, मोनू सिद्दीकी, अरशद अली मोजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *