Share This Story !
काशीपुर। 12 अक्टूबर 2021 आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे के फिर दलबदल करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पिता पुत्र का यह कदम उनके राजनीतिक स्वार्थों की गवाही दे रहा है। और इस बात को सिद्ध करता है कि ऐसे नेताओं के लिए जनता के हित नहीं बल्कि निजी स्वार्थ सर्वोपरि हैं। यदि जनता के हित सर्वोपरि होते तो ऐसे नेताओं के चलते उत्तराखंड की आज यह दुर्दशा न होती जो है। साढे चार साल तक सत्ता की मलाई चाटने के बाद अब यशपाल आर्य और उनके बेटे को फिर दिखाई देने लगा है कि वें जिस पार्टी को छोड़ कर गए थे उसमें सर्वधर्म समभाव है।
ही नही।क्या उन्हें उस समय यह बात याद नहीं रही थी जब वें इसी पार्टी को छोड़कर सत्ता सुख के लिए भाजपा में चले गए थे ।उत्तराखंड की जागरूक जनता ऐसे दलबदलू और स्वार्थी नेताओं के चेहरे पहचान गई है और आने वाले समय में इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है । श्री बाली ने कहा कि इस बार की चुनावी बरसात कुछ अलग ही ढंग की होगी और अपने स्वार्थों की खातिर कपड़ों की तरह पार्टियां बदलने वाले चुनावी दलबदलू मेढको को जनता सबक सिखाएगी जो चुनाव आने पर पाला बदल लेते हैं। जो नेता जनता के हितों से खिलवाड़ कर केवल अपने स्वार्थों के लिए राजनीति कर रहे हैं अब जनता उन्हें राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाएगी। श्रीबाली ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों की बरसात होगी और वह बरसात स्वार्थों में डूबे नेताओं के पापों से देवभूमि को साफ स्वच्छ कर परिवर्तन की राजनीति से विकास के नए मॉडल का नया अध्याय शुरू करेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675