Share This Story !
काशीपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्रित होकर नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर महापौर उषा चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर काशीपुर में अमृत योजना के लोकार्पण व शिलान्यास पर राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कार्यक्रम अचानक निरस्त हो गया इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी को सौंपा।
बता दें कि काशीपुर में राज्य स्थापना दिवस पर नगर निगम परिसर में प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा अमृत योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट को भी पहुचना था। मदन कौशिक का कार्यक्रम अचानक निरस्त होने के बाद महानगर काग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम परिषद में पहुंचकर 3 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर निगम में मेयर उषा चौधरी को सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में दाखिल खारिज के 2% शुल्क को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने निर्माणाधीन फ्लाईओवर को जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए अमृत मिशन योजना के अंतर्गत टूटी पड़ी सड़को को ठीक कराने की मांग भी मांग की ।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समस्त कांग्रेस परिवार प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अपनी मांगों को लेकर के घेराव करने आए थे लेकिन मदन कौशिक काशीपुर की खस्ताहाल को देखकर पहले ही मैदान छोड़ भाग खड़े हुए और अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी काशीपुर को एक कस्बा मान चुके हैं। हम इन सभी मांगों को लेकर काशीपुर के लोगों की तरफ से मंत्री मदन कौशिक से मिलकर बात करना और विरोध जताना चाहते थे लेकिन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जनता से मिले बिना बात किए बिना ही भाग गए।
तो वही मंसूर अली मंसूरी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर तंज कसते हुए कहा की शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक नगर निगम में अमृत योजना का शिलान्यास करने पहुंच रहे थे जो कि पहले से ही प्रोग्राम प्रस्तावित था परंतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भाती काशीपुर की अनदेखी कर दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि काशीपुर एक कस्बा है मैंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती ही नहीं कि काशीपुर का विकास हो।इस दौरान प्रदेश कांग्रेश सचिव अरुण चौहान प्रदेश कांग्रेस सचिव मुशर्रफ हुसैन मसूर अली मंसूरी विमल गुड़िया अफसर अली सचिन नाड़ीग पार्षद फिरोज समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675