Share This Story !
काशीपुर। 21 फरवरी 2023 दो पालतू कुत्तों को गोली मारने व गाड़ी से दबाकर मृत्यू व घायल करने के आरोपी को पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि बीते रोज ग्राम पिथौरा करणपुर थाना कुंडा निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने थाना कुंडा में तहरीर देकर बताया था कि ग्राम पन्नू फार्म भरतपर थाना कुंडा निवासी जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसके पालतू कुत्तों को गोली मारने के बाद कुत्तों को अपनी कार से कुचल दिया है कुंडा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम पन्नू फार्म भरतपुर थाना कुंडा ने दो फालतू घरेलू कुत्तों को गोली मारने के बाद अपनी कार से कुचलने का कृत्य किया गया था पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत आरोपी जितेंद्र को भरतपुर से बागबाड़ा जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जबकि आरोपी की कार को तथा जिस बंदूक से पालतू कुत्तों को गोली मारी गई थी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जबकि कार को पुलिस ने सीज कर दिया है उन्होंने बताया कि लाइसेंसी बंदूक के लाइसेंस को पुलिस के द्वारा निरस्त कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई अभियोग पंजीकृत नहीं था आरोपी का यह पहला प्रकरण है जिसमें उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद,मनोहर चन्द, कांस्टेबल नरेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, नरेन्द्र रौतेला, आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675